Fashion

Fancy Gown Collection : ये डिज़ाइनर गाउन देंगे आपको फैबलेस और ग्लैमरस लुक, देखें कलेक्शन

Fancy Gown Collection : शादी से जुड़े सभी फंक्शन हमारे लिए बेहद खास होते हैं और हर फंक्शन में हम अपनी ड्रेस को अलग-अलग तरीके से कस्टमाइज करते हैं। जिसके जरिए हम खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर सकते हैं लेकिन आजकल कॉकटेल फंक्शन काफी ट्रेंड में हैं। इसके लिए कई बार लोग इस बात को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं कि खुद को कैसे तैयार किया जाए। अक्सर लोग सोचते हैं कि इस पार्टी नाइट के लिए हमें किस तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस चुननी चाहिए, लेकिन अगर आप इस दिन सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो उसके लिए इंडो वेस्टर्न या गाउन का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कॉकटेल नाइट पार्टी के लिए कौन से रंग ट्राई किए जा सकते हैं।

Royal Blue Gown

Fancy Gown Collection : ये डिज़ाइनर गाउन देंगे आपको फैबलेस और ग्लैमरस लुक, देखें कलेक्शन

रॉयल ब्लू रंग देखने में बहुत गहरा लगता है लेकिन उतना ही खूबसूरत भी होता है। आप इस आउटफिट को मोती के आभूषणों के साथ मैच कर सकती हैं और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Cream colour Gown

Fancy Gown Collection : ये डिज़ाइनर गाउन देंगे आपको फैबलेस और ग्लैमरस लुक, देखें कलेक्शन

अगर आप अपने लिए बोल्ड और स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के सिल्वर कलर के हेवी वर्क वियर चुन सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद खास बनाता है। इस तरह के आउटफिट के लिए आप डायमंड या सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Sequin Black Gown

Fancy Gown Collection : ये डिज़ाइनर गाउन देंगे आपको फैबलेस और ग्लैमरस लुक, देखें कलेक्शन

कॉकटेल नाइट पार्टी के लिए सीक्वेंस वर्क वाली ड्रेस ट्राई की जा सकती है। नाइट पार्टी के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होता है।  इस तरह के आउटफिट के साथ आप डायमंड ज्वैलरी पहन सकती हैं और मिनिमल लुक के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!