Anarkali Suit Collection : शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है। इन शादियों में शामिल होने के लिए खास भारतीय पोशाक की जरूरत होती है। आज हम आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप भी शादी या किसी भी मौके के लिए इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली फ्रॉक स्टाइल कुर्ती ( Anarkali Frock Style Kurti )
अनारकली सूट पैरों तक फैला होता है। हालांकि आप चाहें तो घुटने तक की लंबाई वाला अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप पायजामा और पलाज़ो आदि पहन सकती हैं। लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए आप फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में फ्रंट या साइड स्लिट भी जोड़ सकती हैं। ऐसे सिंपल अनारकली सूट के साथ हैवी कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी करें।
सिंपल अनारकली सूट ( Simple Anarkali Suit )
महिलाओं के बीच रेशमी कपड़े से बने अनारकली सूट का क्रेज काफी बढ़ गया है। महिलाएं सिंपल सिल्क अनारकली सूट के साथ भारी दुपट्टा और चूड़ीदार पायजामा पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के अनारकली सूट की खासियत यह है कि इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं और आप चाहें तो घर पर मौजूद पुरानी साड़ियों से भी इस तरह का अनारकली सूट बना सकती हैं। अगर आप सिंपल सिल्क अनारकली सूट पहन रही हैं तो इसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें।
लम्बा अनारकली सूट ( Long Anarkali Suit )
अगर आपको लंबे अनारकली सूट पहनना पसंद है तो आप के इस अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। ये अनारकली सूट प्रिंटेड है। इस पर खूबसूरत प्रिंट किया गया है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है । इक्सी खास बात ये है की ये सूट आपको लम्बा दिखायेगा।