साड़ी की बात हो, और बनारसी साड़ी का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है। बनारसी साड़ी एक खास किस्म की साड़ी है, जो उत्तर प्रदेश के चंदौली, बनारस, जौनपुर, आज़मगढ़, मिर्ज़ापुर आदि जिलों मे बनाई जाती है। इसका कच्चा माल बनारस से आता है। बनारसी साड़ी के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है, कि पहले बनारसी साड़ी का काम बनारस की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार था। शादी हो या पार्टी, या कोई भी फंक्शन, बनारसी साड़ी का क्रेज़ आज भी कायम है। तो फिर फिल्म अभिनेत्रियाँ इससे कैसे अछूती रह सकती हैं। तो आइए देखते हैं अभिनेत्रियों के कुछ बनारसी साड़ी लुक्स।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
मशहूर ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। साड़ी में भी उनका कोई जवाब नहीं। दीपिका ने अपनी शादी के लिए भी लहंगे के बजाय साड़ी को ही चुना था। शादी के बाद का उनका ये बनारसी साड़ी लुक बेहद कमाल है, लाल बनारसी साड़ी में वो लाजवाब लग रही हैं।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
सोनम कपूर बी टाउन की फैशन इन्स्टा मानी जाती हैं। उनका ड्रेसिंग सेन्स लाजवाब है. कोई भी ड्रेस हो उसे कैरी करने का उनका अंदाज़ बेहद कमाल का है। वेस्टर्न हो ता इन्डियन, या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस वे हर तरह के कपड़ों के साथ समय समय पर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, और बहुत ही कांफिडेंटली। ऑरेंज बनारसी साड़ी में उनके प्योर ट्रेडिशनल लुक का कोई जवाब नहीं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा अक्सर किसी त्यौहार या फंक्शन के दौरान साड़ी में नज़र आती रहती हैं। ग्रीन बनारसी साड़ी में उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहींकरवा चौथ के मौके के लिए उन्होंने ये ग्रीन बनारसी साड़ी को चुना था। जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
साड़ी में शिल्पा शेट्टी का कोई मुकाबला नहीं साड़ी। पहनने का उनका अपना एक अलग ही अंदाज़ हैशिल्पा जब भी साड़ी पहनती हैं, तो कोई भी उनके ग्लैमर और खूबसूरती के सामने टिक नहीं पाता। पिंक बनारसी साड़ी में शिल्पा को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। पब्लिक प्लेस में कंगना ज़्यादातर साड़ी या सूट में ही नज़र आती हैं। पर्पल बनारसी साड़ी में वे बहुत ही सुन्दर लग रही हैं, जो उन्होंने किसी प्रोग्राम के दौरान पहना था।