Bandhani Suit From Bandhani Saree : आज के समय हर किसी के पास बंधनी साड़ी जरूर होती है। और एक समय के बाद हर कोई एक ही साड़ी पहन कर ऊब जाता है । फिर वह साड़ी अलमारी मे बस रखी ही रेह जाती है उसका कोई इस्तेमाल नही हो पाता है । इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाए लेकर आए है जिसे आप अपनी पुरानी साड़ी को एक नया रूप दे सकती है और उसे डिज़ाइनर और फेंसी बना सकती है । आज हम आपके लिए बंधनी साड़ी से सूट बनाने का तरीका लेकर आए है जो आपकी साड़ी को एकदम नया लूक दे देगा। चलिये देखते है कुछ अनोखे डिज़ाइन
Bandhani Salwar Suit
साड़ी आमतौर पर 6 मीटर लंबी होती है। और हमें एक सलवार सूट बनाने के लिए केवल 5 मीटर कपड़े की आवश्यकता होती है। इसलिए आप अपनी बांधनी साड़ी के साथ इस तरह का सलवार सूट आसानी से बना सकती हैं। हालांकि, इस सूट के साथ बांधनी दुपट्टा भी ले सकते है।
Bandhani Dupatta
किसी भी कुर्ती को फेस्टिव लुक देने के लिए बांधनी दुपट्टा काम आएगा। बंदनी साड़ियों से दुपट्टा बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। अपनी आवश्यकता के अनुसार इसकी लंबाई समायोजित करें और पूरे गलीचे को चारों तरफ से लगाएं या किसी भी किनारे का उपयोग किया जा सकता है।
Bandhani Skirt
कुर्ती के ऊपर बंदनी स्कर्ट का प्रयोग किया जा सकता है। हल्के रंग की कुर्तियां बंदनी स्कर्ट के ऊपर बहुत आकर्षक लगती हैं।