Bridal Blouse design : हर लड़की की चाहत होती है की उसका पहनावा सबसे खूबसूरत हो और हर एक चीज पेरफेक्ट हो । चाहे दुल्हन का लहंगा हो या साड़ी, आपको इसके साथ एक खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन की ज़रूरत ज़रूर होती है। और यह बहुत जरूरी है कि ब्राइडल ब्लाउज का डिजाइन सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी खूबसूरत हो। आपके ब्राइडल दुपट्टे की वजह से आपके ब्लाउज का फ्रंट डिज़ाइन भले ही न दिखे लेकिन आपके बैक का डिज़ाइन ज़रूर नज़र आता है। तो चलिए आज आपकी दुल्हन की साड़ियों और लहंगों को और खास बनाने के लिए हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन।
Green designer blouse
ग्रीन कलर के वर्क ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह के डिजाइन को प्राथमिकता दें। इसमें बॉटम की और नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो आपको बैक लेस ब्लाउज का लुक देने में मदद करेगा।
High neck back design
अगर आपके ब्राइडल ब्लाउज की नेकलाइन सामने से हाई नेक स्टाइल है तो पीछे के लिए इससे बेहतर डिजाइन आपको शायद ही मिलेगा। इस डिजाइन में आपके ब्लाउज का काम भी ज्यादा कटिंग में नहीं लगेगा और ब्लाउज को मॉडर्न लुक मिलेगा।
Embroidery Work Blouse Designs
अगर आप कढ़ाई वर्क ब्लाउज के साथ बैक डिजाइन वाला ब्लाउज़ चाहती है तो यह ब्लाउज़ आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। पूरी पट्टी मे कढ़ाई का काम अद्भुत लगता है।