Chand Baliyan : रमज़ान शुरू होते ही लोग बेसब्री से ईद का इंतजार करने लगते हैं, और ईद की तैयारियों में मशगूल हो जाते हैं। अगर आप ईद पर अपने सूट के साथ पहनने के लिए इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो चांद बालियों से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। इन्हें पहनकर आप ईद पर एक नवाबी और रॉयल लुक पा सकती हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक चांद बालियों के डिजाइन मौजूद हैं। आप अपनी पसंद और ड्रेस के हिसाब से जो चाहे चुन सकती हैं। आइए देखें कुछ चांद बालियों के डिजाइन।
चांद बालियों के डिजाइन (Chand Baliyan design)
मोती और कुंदन वाली ये चांद बाली बेहद खूबसूरत है। इसमें बने चार चांद और उसमें लगी मोतियों की लड़ियाँ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।
चांद पर जड़े कुंदन और नीचे छोटी छोटी सफेद मोतियों के साथ लाल मोती की लड़ियां बेहद खूबसूरत लग रही है। चांद बाली की खूबसूरती काबिले तारीफ है।
डबल लेयर वाली इस चांद बाली की खूबसूरती का जवाब नहीं। इस पर जड़े नग चांद की तरह रौशन लग रहे हैं, और मोतियों की लड़ियां सोने पर सुहागा हैं।
कुंदन जड़े इस चांद बाली की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नीचे मोतियों की लड़कियों के साथ लगी झुमकियाँ बेहद लाजवाब लग रही है। जब आप इसे पहनेगी तो सबकी नजर आपके कानों पर ही ठहर जाएगी।
गुलाबी और सफेद नग से जड़ी हुई इस जान बाली की चमक के आगे सब फीके पड़ जाएंगे। मोतियों की लड़ियाँ बेमिसाल लग रही हैं। जब आप इसे पहनेंगी तो ऐसा लगेगा, मानो आपके कानों में चांद रोशन हो।