Chikankari Saree : कपड़ों पर की जाने वाली हाथ की कढ़ाई मे ‘चिकनकारी कढ़ाई’ को खास मुकाम हासिल है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। बॉलीवुड की हसीनाएं भी इसकी कायल हैं,और ये बात उनके कपड़ों से साबित होती है। दीपिका पादुकोण का स्टाईल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। आइए देखते हैं,
दीपिका पादुकोण के टॉप 3 चिकनकारी साड़ी लुक्स ( Top 3 Chikankari Saree Looks of Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण के द्वारा अपने वेडिंग फंक्शन पर पहनी गई यह भारी भरकम चिकनकारी साड़ी रॉयल लुक का एहसास कराती है। ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पर हाथ से किया गया खूबसूरत चिकनकारी का वर्क के साथ ज़री का गोल्डन वर्क वाला चौड़ा बॉर्डर नवाबी ठाठ बाट का एहसास करा रहा है। जिसे देखने के बाद यही लगता है, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।
ऑफ व्हाइट कलर के चिकनकारी वर्क वाली साड़ी में दीपिका बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं स्टोन्स और सितारों का कॉन्बिनेशन इस साड़ी का लुक और भी स्पेशल बना रहा है। किसी भी फंक्शन के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
एक अवार्ड फंक्शन के दौरान दीपिका के द्वारा पहनी गई है, बेज कलर की साड़ी पर हाथ से किया गया चिकनकारी वर्क बेहद खूबसूरत है। साथ में जरी के वर्क वाला गोल्डन बॉर्डर से साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। इस साड़ी में दीपिका बेहद क्लासी लग रही हैं।