Designer blouse Collection : फैशन की दुनिया में डिज़ाइन की कोई कमी नहीं है। जहां पहले महिलाएं साड़ी के साथ कुछ चुनिंदा डिजाइन के ब्लाउज पहनती थीं, वहीं अब साड़ी को अलग लुक देने के लिए ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइन आने लगे हैं। आज हम आपको ऐसे ही डिज़ाइनर ब्लाउज जो आपकी साड़ी को यूनिक लुक देंगे
Blue Designer blouse
सबसे पहले तो आपके सामने पेश किया गया नीले रंग का बेहद आकर्षक ब्लाउज। इसकी स्लीव्स को हाफ रखा गया है और सामने की तरफ फ्लॉन्ट किया गया है। एक ही रंग के कपड़े से बाजुओं पर खूबसूरत डिजाइन बनाए जाते हैं। गोल गर्दन और किनारों पर सुनहरे धागे से खूबसूरती से कढ़ाई की गई है।
Designer Sleeves Green Blouse
इन्हें गहरे हरे रंग के ब्लाउज स्लीव्स के साथ बनाया गया है। और आप जानते हैं कि नेट फैशन सदाबहार है। भुजाओं के सामने छोटी-छोटी पायलें लगी होती हैं। इस ब्लाउज को आप सिल्क साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ पहनेंगी तो बेहद आकर्षक लगेंगी।
Handwork Blouse
हाथ की कढ़ाई से बना यह ब्लाउज अपने आप में अनोखा है। इसकी स्लीव्स पर मोती की कढ़ाई के साथ-साथ लेस वर्क भी है। इसे अपनी पसंद की प्लेन साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। अगर सिंपल साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ हैवी ब्लाउज पहना जाए तो दुल्हन की बजाय हर कोई आपकी तरफ ही देखेगा।