Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Diwali Home Decoration : दिवाली पर इन तरीकों से सजाएं अपना घर, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Diwali Home Decoration : दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे दिवाली का त्यौहार पसंद न हो. रोशनी के इस त्योहार की तैयारी लोग कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन ही भगवान श्री राम लंकापति रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे। 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद भगवान राम की वापसी का ख़ुशीया मनाने के लिए, अयोध्या के लोगों ने पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया। यही कारण है कि लोग दिवाली से पहले अपने घरों को रंगते और सजाते हैं। दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में अगर आप अपने घर को कुछ अलग तरीके से सजाने की सोच रहे हैं तो जानिए कुछ अनोखे आइडियाज, जिससे आपके मेहमान आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ करेंगे।

Diwali Home Decoration : दिवाली पर इन तरीकों से सजाएं अपना घर, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमानरंगोली

रंगोली के बिना दिवाली अधूरी लगती है। इस बार कुछ अलग करने के लिए रंगों की जगह फूलों की रंगोली बनाएं। रात्रि के समय इसके मध्य में एक दीपक रखें। यह बहुत अच्छा लगेगा।

Diwali Home Decoration : दिवाली पर इन तरीकों से सजाएं अपना घर, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमानरंगीन बोतलें और झालर

घर को सजाते समय झालर की एक माला लेकर उसे विभिन्न कांच की बोतलों में भरकर जला दें और घर के कोने में रख दें। वे बहुत अच्छे लगते हैं. इन बोतलों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखें। अगर बोतलें रंगीन होंगी तो वे और भी खूबसूरत लगेंगी। आप चाहें तो बोतल को अलग-अलग रंगों से रंग सकते हैं। लेकिन सभी बोतलें एक ही प्रकार और आकार की होनी चाहिए।

Diwali Home Decoration : दिवाली पर इन तरीकों से सजाएं अपना घर, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमानपुराने टायरों से सजाये

आप बेकार पड़े पुराने कार के टायरों से अपने घर को सजा सकते हैं। इस टायरों को पेंट करके आप एक खूबसूरत टेबल बना सकती हैं। साथ ही आप इन्हें कलर करके गार्डन में टांग सकते हैं या घर पर कोई डिजाइन बना सकते हैं।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV