Earring Designs : वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई करें ये ईयररिंग्स (Earrings) हम सभी को वेस्टर्न वियर पहनना पसंद है और इसे स्टाइल करने के लिए हम कई स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips) फॉलो करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो आजकल बाजार में आपको तरह-तरह के ईयररिंग्स मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको किस तरह के आउटफिट के साथ किस स्टाइल के ईयररिंग्स पहनने चाहिए।
स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings)
इस तरह के इयररिंग्स (Earrings) आप किसी भी फ्लेयर्ड ड्रेस (Flared Dress) के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपका चेहरा गोल है और आपको छोटे इयररिंग्स (Earrings)पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के डिजाइन इयररिंग्स (Earrings) चुन सकती हैं।
पेंडेंट ड्राप इयररिंग्स (Pendant Drop Earrings)
इस तरह के ईयररिंग्स बहुत स्टाइलिश (Stylish) लगते हैं। आपको बता दें कि आप इस तरह के डिजाइन वाली शॉर्ट ड्रेस या हैवी थाई हाई स्लिट कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। साथ ही इन ईयररिंग्स (Earrings) के साथ अपने मेकअप को पीच या न्यूड (Nude) रखें।
हूप इयररिंग्स (Hoop Earrings)
वैसे तो इस तरह के ईयररिंग्स (Earrings) हर तरह के आउटफिट (Outfit) के साथ अच्छे लगते हैं, लेकिन आप इसमें कई और डिजाइन भी आसानी से जोड़ सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो इस तरह के ईयररिंग्स आपके चेहरे पर बहुत अच्छे लगेंगे।