Gold Fancy Earring Designs : भारतीय महिलाओं को गहने पहनना बेहद पसंद होता है। वे अक्सर गोल्ड ज्वेलेरी को पहनती है । कानो के झुमके उनमे अहम होता है आजकल हर महिला दिन और रात में पहनने के लिए बेहद हल्के वजन के झुमके पहनना पसंद करती है। ऐसे मे उनको मन मे एक डर सा बना रहता है कि उनके झुमके काम करते वक़्त किसी चीज़ मे फसकर टूट न जाये। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए आज हम आपके लिए लाइट इयररिंग के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाने वाले है जो पहनने मे कम्फर्ट और दिखने मे स्टाइलिश है।
फैंसी झुमकी डिजाइन (Gold Fancy Earring Designs)
रोजाना दिन रात लाइट वेट ईयररिंग्स पहनने से उनके कानों को नुकसान नहीं होगा और छोटे ईयररिंग्स कानों में आराम से सेट हो जाते हैं।
इस डिजाइन के ईयरिंग्स आप रोजाना भी पहन सकती है और साथ ही किसी पार्टी फंकशन मे भी पहनकर जा सकती है। ये दिखने मे बेहद शानदार होते है।