Green Bangles : सावन आते ही हरे रंग की एहमियत बढ़ जाती है। सावन अपने साथ हरियाली लेकर आता है। हरी चादर मे लिपटकर कुदरत की खूबसूरती दुगनी हो जाती है। हम देख रहे हैं कि हमारे देश मे पुराने जमाने से औरतें भी सावन का महीने मे हरे कपड़े और हरी चूड़ियों को ज़्यादा वरीयता देती हैं। इसीलिए सावन मे हरे कपड़ों और चूड़ियों कि डिमांड काफी बढ़ जाती है। इसके पीछे कि वजह क्या है? हम इस बारे मे बात नहीं करेंगे, बल्कि हम सावन मे पहनने के लिए हरी चूड़ियों का बेहद ख़ास कलेक्शन लेकर आए हैं। इन चूड़ियों को देखने के बाद आप अपने हाथों मे सजाए बिना नहीं रह पाएँगी। तो आइए डालते हैं हरी चूड़ियों के कुछ ट्रैंडी और खूबसूरत कलेक्शन पर एक नज़र।
इन सदाबहर हरी प्लेन चूड़ियों का कोई मुक़ाबला नहीं। शायद इसीलिए भी इन चूड़ियो कि डिमांड सबसे ज़्यादा है। आप इन चूड़ियों को जैसे चाहें वैसे पहन सकती हैं । आप चाहे तो दूसरी प्लेन चूड़ियों के साथ मिक्स करें या जड़ाऊ कंगन और चूड़ियों के साथ या फिर ऐसे ही पहने ये हमेशा सुंदर ही लगती हैं।
गोल्डन चूड़ियों पर जड़े ये हरे स्टोन वाले कंगन काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इन कंगनों को आप ऐसे ही पहन सकती हैं। अगर आप को हैवी लुक चाहिए, तो आप इन्हे दूसरी चूड़ियों और कंगन के साथ मिक्स करके पहन सकती हैं।
हैंड वर्क वाली ये चूड़ियाँ भी काफी सुंदर हैं। अगर आपको मेटल से एलर्जी है, या फिर आप मेटल कि चूड़ियाँ नहीं पहनना चाहतीं, तो ये चुड़ियाँ आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं। काँच कि प्लेन चूड़ियों पर जड़ी हुई डिजाइनर गोल्डन पत्तियाँ इन हरी चूड़ियों कि सुंदरता मे चार चंद लगा रही हैं।
काँच कि चूड़ियों वाले इस जड़ाऊ कंगन कि तो बात ही निराली है। काँच कि चूड़ियों को जोड़कर बनाए गए इस कंगन पर गोल्डन और हरे स्टोन का वर्क किया गया है,जो बेहद खूबसूरत है। इसे पहनकर आपके हाथों कि भी खूबसूरती दुगनी हो जाएगी।
आजकल सिल्क थ्रेड वर्क वाली चुड़ियाँ भी काफी फैशन मे हैं। चूड़ियों पर रंग बिरंगे सिल्क के धागों को लपेटकर इन्हे एक क्रिएटिव लुक दिया जाता है। इन चूड़ियों को और सुंदर बनाने के लिए इन पर अलग अलग तरह स्टोन और डिजाइनर पत्तियाँ चिपकाई जाती हैं। फिलहाल ग्रीन सिल्क धागे वाली चूड़ियों का ये सेट काफी सुंदर लग रहा है। इस पर किए गए स्टोन वर्क से इसकी खूबसूरती चार गुना बढ़ गई है।