Earrings Designs : महिलाएं झुमके पहनकर अपनी खूबसूरती में और इजाफा करती हैं। कान की बाली को आप डेली वियर के साथ-साथ किसी खास फंक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका डिजाइन इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस मौके पर पहन सकते हैं। इसलिए आज के कलेक्शन में हमने हूप इयररिंग डिजाइन को शामिल किया है। जिससे आप दोनों ही मौकों के लिए एक अच्छा डिजाइन चुन सकेंगी। ये डिज़ाइन दिखने में भले ही छोटे लगते है पर आपकी खूबसूरती बढाने में बहुत मदद करेंगे।
डेली वियर हूप ईयररिंग्स (Daily Wear Hoop Earrings)
आप भी रोज पहनने के लिए ये खास ईयररिंग्स बनवा सकती हैं। झुमके में सोने के मोती और घुंघरू जड़े हुए हैं जो झुमके को बेहद खूबसूरत बना रहे हैं। आप 2 ग्राम सोने से बने ये झुमके भी प्राप्त कर सकते हैं।
Spiral Hoop Earrings
यह बलिया काफी फैंसी है। इन ईयरिंग्स को किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। इस बलिया को स्प्रिंग रोल डिजाइन में बनाया गया है जो काफी आकर्षक है। इन ईयररिंग्स में लॉक सिस्टम लगाया गया है ताकि इसके गिरने का डर न रहे।
Traditional Hoop Earring
ये झुमके शुद्ध सोने से बने हैं जो काफी खूबसूरत हैं। यह ट्रेडिशनल हूप बलिया है जो बहुत ही रिच लुक देता है। ईयररिंग के बॉटम में कर्ली और ओबॉन्ग लीफ शेप डिजाइन है जो काफी अट्रैक्टिव लगता है। इसे आप किसी भी प्रोग्राम में पहन सकती हैं।