Monsoon Saree Collection : मॉनसून का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मॉनसून सीजन में बाजार में इसका काफी अच्छा कलेक्शन भी आया है। आप बाजार जाकर अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां आपको वेस्टर्न से लेकर इंडियन वियर तक हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। खासतौर पर साड़ी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा साड़ियों का कलेक्शन आया है। जिन्हें आप भी इस बार मानसून सीजन में स्टाइल में खूबसूरत दिख सकती हैं।
आर्ट वर्क साड़ी (Art Work Sarees)
ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्हें हस्तशिल्प का बहुत शौक होता है। अगर आपको ये पसंद हैं तो आप आर्ट वर्क साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं। यह दिखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद बहुत क्लासी लगता है। इस तरह की साड़ी आपको कॉटन और सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगी।
रेशम की साड़ी (Silk Saree)
साड़ियों में आपको अलग-अलग पैटर्न मिलेंगे। इसी तरह आपको सिल्क साड़ियों में भी अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो हल्के वजन वाली सिल्क साड़ियों को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं।
नेट साड़ी डिजाइन (Net Saree Designs)
बाजार में आपको साड़ी डिजाइन के कई विकल्प मिल जाएंगे। इसमें अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करने के लिए साड़ियां सर्च कर रही हैं तो नेट साड़ी डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है, इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।