Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Naira Suit Designs : नायरा सूट के यूनिक और डिज़ाइनर कलेक्शन आपको देगा क्लासी और ग्लैमरस लुक

Naira Suit Designs : ऐसी कई महिलाएं हैं जो वेस्टर्न और इंडियन लुक पसंद करती हैं। वह अक्सर किसी खास मौके पर अलग-अलग डिजाइन के सूट ट्राई करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम एक ही तरह के डिजाइन ट्राई करके बोर हो जाते हैं। ऐसे में आइए इसे स्टाइल करने और अच्छा दिखने के लिए कुछ नया खोजें। इसके लिए आप मानसून सीजन में नारा कट का सूट डिजाइन करने की कोशिश करें। नायरा सूट का डिज़ाइन दिखने में सरल है लेकिन पहनने में बहुत आरामदायक है। इसमें आप मौके के हिसाब से कोई भी डिजाइन खरीद कर स्टाइल कर सकती हैं। आइए आपको लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताते हैं।

हैवी वर्क नायरा सूट (Heavy Work Naira Suit)

Naira Suit Designs : नायरा सूट के यूनिक और डिज़ाइनर कलेक्शन आपको देगा क्लासी और ग्लैमरस लुक

अगर किसी पार्टी या शादी में जा रही हैं तो हैवी वर्क वाले नायरा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट स्टाइल आपको खूबसूरत लुक देगा। इस सूट की खास बात यह है कि यह खुला है, जिससे आपको इसमें आराम महसूस होगा।

नायरा कट शरारा सूट (Naira Cut Sharara Suit)

Naira Suit Designs : नायरा सूट के यूनिक और डिज़ाइनर कलेक्शन आपको देगा क्लासी और ग्लैमरस लुक

अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसके लिए नायरा कट शारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट के डिजाइन बहुत खूबसूरत होते हैं और पहनने के बाद स्टाइलिश लुक देते हैं। इन्हें पहनकर आप कहीं भी जा सकते हैं.

सिंपल नायरा कट सूट (Simple Naira Cut Suit)

Naira Suit Designs : नायरा सूट के यूनिक और डिज़ाइनर कलेक्शन आपको देगा क्लासी और ग्लैमरस लुक

 

कई बार हैवी वर्क डिजाइन वाले सूट पहनना पसंद नहीं आता। ऐसे में आप सिंपल नायरा कट सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में साधारण लगता है लेकिन इसे पहनकर आप अच्छी दिख सकती हैं।

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV