Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Office Wear Earrings : ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये स्टड ईयररिंग्स डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

Office Wear Earrings : जिस तरह हम ऑफिस जाने के लिए अपने कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं, उसी तरह हमें किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए। इसके बारे में हमेशा सोचते रहें. कई बार वे ऑफिस वियर पहनती हैं जिसके साथ उन्हें पता नहीं होता कि कौन सा ईयररिंग स्टाइल अच्छा लगेगा। ऐसे में आप यहां से इयररिंग डिजाइन के विकल्प खोज सकती हैं ताकि लुक भी अच्छा लगे और आप इन्हें स्टाइल करने में सहज महसूस कर सकें।

Office Wear Earrings : ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये स्टड ईयररिंग्स डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

अगर आप स्टड ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो हार्ट शेप ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स देखने में छोटे लगते हैं लेकिन पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं। इन्हें आप ऑफिस में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आपको अलग-अलग डिज़ाइन और विकल्प मिलेंगे। आपको इन्हें स्टाइल करना पसंद आएगा क्योंकि ये हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।

Office Wear Earrings : ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये स्टड ईयररिंग्स डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप ईयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क हुप्स, प्लेन हुप्स, ज़िगज़ैग हुप्स आदि जैसे और भी विकल्प मिलेंगे। जिसे आप ऑफिस में पहन कर जा सकते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये छोटे होते हैं, आप इन्हें आसानी से हर दिन पहन सकते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको 200 से 300 रुपए के बीच मिल सकते हैं।

Office Wear Earrings : ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये स्टड ईयररिंग्स डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

इन दिनों पर्ल डिजाइन ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है, अगर आप भी इस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो ऑफिस के लिए इसके ऊपर एक जोड़ी मोती इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। वे अच्छे लग रहे हैं। साथ ही इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी क्लासी दिखता है। इसे आउटफिट के साथ स्टाइल करें और आप बहुत अच्छी लगेंगी।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV