Silk Saree Collection : भारतीय परिधानों में साड़ी का विशेष महत्व है। साड़ी का फैशन कभी नहीं रुकता इसलिए साड़ी को सदाबहार माना जाता है और जब ये रेशम की साड़ी नहीं बल्कि सदाबहार साड़ी हो तो ऐसा कैसे हो सकता है? आइए आज हम आपको सिल्क साड़ियों के खूबसूरत डिजाइन दिखाते हैं जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। यहाँ दिखाई गई सिल्क साड़ियां बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन में है। इन साड़ियों को आप छोटे और बड़े अवसर पर पहन सकती है।
Watermelon Pink And Green Patola Printed Dola Silk Saree
इस खूबसूरत पिंक कलर की सिल्क साड़ी का डिजाईन बहुत ही अनोखा है। इसमें हरे रंग का बॉर्डर है जिसमे गुलाबी गुलाबी धागों से फ्लोरल कढ़ाई की गई है। इस साड़ी के पल्लू में लटकन भी लगे हुए है। इस साड़ी को आप शादी के फंक्शन में पहनने के लिए खरीद सकती है।
Sprout Green Designer Silk Saree
हरे रंग की यह साड़ी आपके शांतिपूर्ण स्वभाव के अनुसार डिजाइन की गई है। साड़ी में हैवी बॉर्डर वर्क है जो बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी को आप शादी में भी पहन सकती हैं। इस साड़ी को आप पार्टीज में भी पहन कर जा सकती है।
Alpine Green And Pink Woven Kanjivram Silk Saree
पिंक और ग्रीन कलर की ये खूबसूरत कांजीवरम साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी। इस साड़ी को आप घर में पूजा – पाठ के दौरान या फिर शादी समारोह में पहन सकती है। ये आपको बहुत ही आकर्षक लुक देगी।
फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- जुड़ी जानकारी के लिए हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m