Hariyali Teej : हरियाली तीज पर औरतें सजने सवरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती और ऐसे में सबसे पहले बारी आती है कपड़ों की तो इस बार हरियाली तीज पर क्यों ना कुछ अलग ट्राई किया जाए। इस लेख में हम चिकनकारी के एक से एक बेशकीमती और बेहतरीन नमूने आपके लिए लेकर आए हैं। जब आप इन चिकनकारी सूट को पहन कर निकलेंगे तो हर किसी के मुंह से आपके लिए वाहवाही और तारीफ ही निकलेगी। तो चलिए डालते हैं इन सूट्स पर एक नजर..
chikankari suits for Hariyali Teej : ग्रीन ऑर्गेनजा कुर्ता
इस ग्रीन ऑर्गेनजा कुर्ता पर की गई चिकन की कशीदाकारी लाजवाब है। इसकी नजाकत और इसका खूबसूरत रंग दोनों का कंबीनेशन बेमिसाल है।
चिकन की फूलों वाली बूटियां और पत्तों की कढ़ाई लाजवाब है। गले पर मोतियों की लड़ियां और आस्तीन में बनी क्लीट्स कलाकारी बेहतरीन नमूना है। पेट में ऑर्गेनसा पैनल पर की गई चिकनकारी साथी ऑर्गेनसा दुपट्टे पर लैस और चिकनकारी का ज्योमैट्रिकल जाल बॉर्डर के साथ आपको एक कंप्लीट लुक मिलता है। हरियाली तीज के मौके पर यह चिकनकारी सूट बेस्ट सिलेक्शन है।
chikankari suits for Hariyali Teej : चिकनकारी टू पीस कुर्ता सेट
चिकनकारी का यह टू पीस कुर्ता सेट हरियाली तीज पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। एक्वा ग्रीन कलर के ए लाइन कुर्ते पर बूटियों वाली डेलिकेटेड चिकनकारी एंब्रॉयडरी के साथ फ्रंट ओपन ऑर्गेनसा जैकेट बेहद कमाल है। इसके किनारो पर बनी चिकनकारी की कशीदाकारी तो लाजवाब है। जैकेट में बनी डोरी के नीचे और आस्तीन में लटकती मोतियों की लड़ीयां दी गई है।
Lipstick Shades : ये लिप्स्टिक शेड्स हैं भारतीय महिलाओं की पहली पसंद
कॉटन फिल्म पेंट के ऑर्गेनसा पैनल में की गई चिकनकारी और ऑर्गेनसा दुपट्टे के दोनों साइड बना चिकनकारी का जाल वर्क और बीच में बनी बूटियां इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस सूट को पहनने के बाद हरियाली तीज की महफिल में हरियाली आ जाएगी।
chikankari suits for Hariyali Teej : ऑफ वाइट चिकनकारी कुर्ता
ये टू पीस ऑफ वाइट चिकनकारी कुर्ता सेट पहनकर आप बिल्कुल चौधवीं का चांद लगेंगी इसका सेपरेट ऑर्गेनसा जैकेट बेहद कमाल है। पूरे जैकेट पर जाने वाली चिकनकारी की गई है और किनारों पर लेस लगाया गया है साथ में जैकेट को हैंडल करने के लिए एक डोरी दी गई है। जिसके एंड पर मोतियों की लड़यां हैं।अंदर दिए हुए ऑर्गेनसा अनारकली कुर्ता के साथ चूड़ीदार स्लीव्स दी गई है।
पूरे कुर्ते और आस्तीन पर बूटी वाली चिकनकारी एंब्रायडरी की गई है। और फ्रंट पर फैब्रिक बटन लगाए गए है। साथ में कॉटन पेंट पर लेस की डिटेलिंग डबल लेयर की गई है। ऑर्गेनसा दुपट्टा के दोनों साइड पर चिकनकारी का जाल वर्क और बीच में रोटियां बनाई गई है।