Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Festive Wear Outfit Design : त्योहारों पर पहनने के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत आउटफिट, देखें डिजाइन

Festive Wear Outfit Design : हम सभी हर त्यौहार के लिए अपने लुक को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और इसके लिए आप आसानी से कई वैरायटी पा सकते हैं। समय तेजी से बदल रहा है और बाजार में नई-नई चीजें सामने आ रही हैं, लेकिन अभी भी कई लोग साधारण डिजाइन और पैटर्न पसंद करते हैं। दिवाली के ठीक बाद भाई दूज का त्योहार आता है और खास तौर पर इस दिन हम एथनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको एथनिक ड्रेस के कुछ खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भाई दूज के मौके पर पहन सकती हैं। तो देर किस बात की चलिए देखते है कुछ खूबसूरत डिज़ाइन वाले फेस्टिव वियर ऑउटफिट का ये शानदार कलेक्शन।

Designer Saree

Festive Wear Outfit Design : त्योहारों पर पहनने के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत आउटफिट, देखें डिजाइन

अगर आप भाई दूज के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की हैवी बॉर्डर वर्क डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की प्लेन बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी।

Net Suit Design

Festive Wear Outfit Design : त्योहारों पर पहनने के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत आउटफिट, देखें डिजाइन

ये नेट फ्लोरल कढ़ाई वाला सूट बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रहा है। इस सूट को आप त्यौहार से लेकर किसी शादी ये पार्टी में पहन सकती है । ये आपको बहुत ही आकर्ऐषक और खूबसूरत लुक देगा। ऐसे डिजाइन वाले सूट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

Floor Length Suit design

Festive Wear Outfit Design : त्योहारों पर पहनने के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत आउटफिट, देखें डिजाइन

अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोर लेंथ सूट चुन सकती हैं। इस खूबसूरत फ्लोर लेंथ सूट को डिजाइनर गोल्डन बॉर्डर से डिजाइन किया है। आप इस तरह का सूट खरीदकर खुद कस्टमाइज कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV