Festive Wear Outfit Design : हम सभी हर त्यौहार के लिए अपने लुक को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और इसके लिए आप आसानी से कई वैरायटी पा सकते हैं। समय तेजी से बदल रहा है और बाजार में नई-नई चीजें सामने आ रही हैं, लेकिन अभी भी कई लोग साधारण डिजाइन और पैटर्न पसंद करते हैं। दिवाली के ठीक बाद भाई दूज का त्योहार आता है और खास तौर पर इस दिन हम एथनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको एथनिक ड्रेस के कुछ खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भाई दूज के मौके पर पहन सकती हैं। तो देर किस बात की चलिए देखते है कुछ खूबसूरत डिज़ाइन वाले फेस्टिव वियर ऑउटफिट का ये शानदार कलेक्शन।
Designer Saree
अगर आप भाई दूज के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की हैवी बॉर्डर वर्क डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की प्लेन बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी।
Net Suit Design
ये नेट फ्लोरल कढ़ाई वाला सूट बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रहा है। इस सूट को आप त्यौहार से लेकर किसी शादी ये पार्टी में पहन सकती है । ये आपको बहुत ही आकर्ऐषक और खूबसूरत लुक देगा। ऐसे डिजाइन वाले सूट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
Floor Length Suit design
अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोर लेंथ सूट चुन सकती हैं। इस खूबसूरत फ्लोर लेंथ सूट को डिजाइनर गोल्डन बॉर्डर से डिजाइन किया है। आप इस तरह का सूट खरीदकर खुद कस्टमाइज कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।