Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

शैतान के आगे योद्धा पस्त ! फिल्म शैतान ने अब तक 111.8 करोड़ रु कमाए .

शैतान के आगे योद्धा पस्त ! जी हां अजय देवगन की फिल्म शैतान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की हालत पस्त है।

फिल्म शैतान ने अब तक कुल कमाई 111.8 करोड़ रुपए कर लिया है। फिल्म ने  बुधवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की हालत पस्त है। फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में सिर्फ 23.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ का बिजनेस किया।


Also Read : मनोज वाजपेयी की 100वीं फिल्म “Bhaiyya Ji” का टीजर देखिए


 

Avatar

नौशाबा अंजुम

मैं नौशाबा अंजुम एक डिजिटल कंटेन्ट क्रीऐटर हूं। मैं पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट और फैशन पर रिपोर्ट/लेख लिख रही हूं। फ्री टाइम में मुझे फिल्म देखना म्यूजिक सुनना और खाना बनना बेहद पसंद है। मैं अपनी स्टोरीज urjanchaltiger.com के जरिए आप तक सटीक जानकारियां दे कर आपको गलेमर्स की दुनियां से रु ब रु कराती रहती हूँ।

Live TV