Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PMJDY की सराहना करते हुए कही यह बड़ी बात

Nirmala Sitharaman : कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 उद्घाटन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भाषण देते हुए 2014 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की सराहना की और कहा यह योजना देश में वित्तीय समावेशन लाने का सबसे बड़ा माध्यम बनकर उभरी है। यह 50 से अधिक सरकारी योजनाओं के तहत लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किए जा रहे हैं जिसमें  PMJDY ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

PMJDY खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा है राशि

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि जब योजना शुरू की गई थी, तो लोगों के एक वर्ग ने कड़ी टिप्पणी की थी कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दबाव में होंगे क्योंकि ये शून्य शेष खाते थे। सीतारमण ने कहा कि आज स्थिति यह है कि इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं।

आने वाली पीढ़ियों पर ना पढ़े क़र्ज़ का बोझ

अपने संबोधन में उन्होंने कहा की वैश्विक स्थिति में बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) सहित बहुपक्षीय संस्थाएं कम प्रभावी हो गई हैं। वैश्विक आतंकवाद से उत्पन्न चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला और जोर दिया कि निवेशकों और व्यवसायों को निवेश निर्णय लेते समय ऐसे कारकों को ध्यान में रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर्ज की स्थिति से अवगत है और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए वित्त का प्रबंधन किया है कि इसका बोझ भावी पीढ़ियों पर न पड़े।

Live TV