सिंगरौली। जिला मुख्यालय से 8 किलो मीटर दूरी पर तेंदू पत्ता से लोड ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें इतना तेज हो गई कि पूरा तेंदू पत्ता जल कर राख हो गया।
Also Read : बड़ी कार्यवाही : रीवा का जेपी पावर प्लांट सील।
https://www.facebook.com/urjanchaltigernews/videos/577095814045177
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शाम ट्रक में तेंदू पत्ता को माड़ा से लोड करके परसोना मार्ग से बरगवां गोदाम में जा रहा था कि खुटार क्षेत्र के हर्दी बलिया के पास अचानक ट्रक में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर बिग्रेड की वाहन को बुलाया गया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
Also Read : Video : दीपिका पादुकोण Deepika Padukone हाथ हटती रही, बेकाबू शख्स करता रहा Kiss