Floral Print Saree : इन साड़ियों में खिले हैं बगीचे के सारे फूल, देखें फ्लोरल प्रिंट साड़ी कलेक्शन

Floral Print Saree : फुल सभी को बहुत पसंद होते है। अगर आपकी साड़ी पर खूबसूरत फुल आ जाये तो क्या होगा? बेशक वो बहुत ही खुबसुरत और आकर्षक लगेगी। साड़ी हमारे देश की महिलाओं के पसंदीदा कपड़ों में से एक है। यही कारण है कि साड़ियाँ इतने प्रकार की होती हैं। महिलाओं के पास हर मौके के हिसाब से साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन होते हैं। ऐसे में जब बात फ्लोरल साड़ियों की आती है तो उनका स्टाइल अनोखा होता है। इन साड़ियों की खासियत यह है कि आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। आज हम आपको 3 ऐसी अनोखी फ्लोरल साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनमें से कोई न कोई आपको जरूर पसंद आएगी।
Blue Floral Print Saree
जॉर्जेट फैब्रिक से बनी यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेहद आकर्षक है। इस ब्लू कलर की प्लेन साड़ी में डिजिटल और फ्लोरल प्रिंट हैं जिससे साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके अलावा साड़ी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें लेस बॉर्डर लगाया गया है। इसके साथ ही एक अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी है जिसे आप किसी भी स्टाइल में पहन सकती हैं।
Pink Floral Printed Saree
बेहद मनभावन गुलाबी रंग की यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत सुंदर है। साड़ी में गहरे गुलाबी रंग के गुलाब हैं। इसके पल्लू पर खूबसूरत प्रिंट भी है जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। इस साड़ी के साथ मोती के आभूषण पहनने से आप किसी भी त्योहार पर बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Floral Work Saree
शिफॉन फैब्रिक से बनी यह साड़ी अनोखी है। इस पर फूलों का पैटर्न खूबसूरती से सजाया गया है। आप खास मौकों पर पहनने के लिए इस फुल जड़ी साड़ी को चुन सकती हैं।