सिंगरौली जिले में बीते रविवार को भीषण आग लगने से करोड़ो की लकड़ी जलकर खाक हो गयी।आग बरगवां स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर में रखी लकड़ियों में लगी थी। आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चला है।
बरगवां पुलिस के अनुसार आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।

दरअसल, बरगवां स्थित वन विभाग के कार्यालय में रखी करोड़ों की लकड़ी में रविवार दोपहर आग लग गई। वन विभाग को जब इसकी भनक लगी तो आनन फानन में इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। सूचना पर हिण्डालको की फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले ही करोड़ो की इमारती लकड़ियां जलकर खाक हो गयी।