Frill Style blouse design : ब्लाउज के बेहतरीन कलेक्शन जो आपको देगा स्टाइलिश और खूबसूरत लुक, देखे डिजाइन

Frill Style blouse design : बदलते फैशन के इस दौर में साड़ियों के साथ-साथ ब्लाउज के भी कई डिजाइन आने लगे हैं, जो सादी साड़ी को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। ऐसे में आज मैं फिर आपके लिए एक नए डिजाइन का ब्लाउज लेकर आया हूं। इस कलेक्शन में आपको फ्रिल स्टाइल में कई तरह के डिजाइन मिलेंगे, जो आपके साड़ी लुक को पूरा करने का काम करेंगे।
Frill Style Designer Blouse
थ्रेड वर्क वाले इस ब्लाउज की खूबसूरती बेमिसाल है। इसमें हाफ स्लीव्स और डबल फ्रिल डिजाइन है, जो काफी यूनिक लगता है। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप लहंगे या साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Full Sleeve Ruffle Frill Blouse
अब आप जो ब्लाउज़ देख रही हैं उसका डिजाईन एकदम अलग है। इसके स्लीव्स फुल रखे गए हैं और सिंगर फ्रिल डिजाइन के बाद बॉटम बॉर्डर दिया गया है। इसके गले में सिंगल फ्रिल डिजाइन भी है, जिसके चलते यह आपके साड़ी लुक को काफी रॉयल लुक देने का काम करेगा। मैचिंग साड़ी और झुमके आपको खूबसूरत दिखाएंगे।
Black Frill Style Blouse
काले रंग के इस ब्लाउज पर की गई पेंटिंग कमाल की लग रही है। साथ ही ब्लाउज के गले और बाजू पर छोटा सिंगल फ्रिल डिजाइन सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस ब्लाउज के साथ साड़ी पहनने से आप सभी की नजरों में अलग दिखेंगी।