
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे ऐतिहासिक लम्हा था, जब भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर जीतने का सपना पूरा कर दिया।आर आर आर फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर पुरस्कार जीता। इसके अलावा एलीफेंट विस्पर को भी ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जिमी लीवर ने ऑस्कर अवार्ड को लेकर फनी अंदाज में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की मिमिक्री की है। जिमी लीवर का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने दीपिका, करीना, कंगना और फराह खान के अंदाज़ में ऑस्कर अवार्ड के लिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
इस वीडियो को जिमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है बॉलीवुड और ऑस्कर वीडियो फ्रेंड्स को खूब पसंद आ रहा है। यूजर जिमी लीवर की मिमिक्री और डायलॉग डिलीवरी के अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Bollywood & #Oscar #Oscars95 pic.twitter.com/VexRW8VtiS
— Jamie Lever (@Its_JamieLever) March 13, 2023