“कच्चा बादाम” हर तरफ छाया हुआ है। इस गाने ने पश्चिम बंगाल के छोटे से कस्बे में रहने वाले मूंगफली विक्रेता भुवन बादयाकर को रातों रात स्टार बना दिया। शायद ही कोई सेलिब्रिटी हो जिसने ‘कच्चा बादाम’ गाने पर रील्स न बनाई हो, इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।
बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंग और डांस वीडियोज़ बनाने वाले तंजानिया फेम भाई-बहन की जोड़ी को आज कौन नहीं जानता। किली पॉल और नीमा का नाम भी ‘कच्चा बादाम’ गाने की लिस्ट में जुड़ गया है। दोनों ने इस गाने के रीमिक्स पर जबरदस्त डांस मूव्स किए है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 5.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
आपको बता दें किली पॉल और नीमा अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। उनके वीडियोज़ पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं। उनके फॉलोअर्स में एक बड़ी संख्या भारतीयों की है।
https://www.instagram.com/reel/CZ64738su-y/?utm_source=ig_web_copy_link