Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

विशाखापट्टनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग, घटना में ट्रेन की 3 बोगियां जलकर राख

Fire in Korba-Visakhapatnam Express : विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोरबा एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम पहुंचेगी। खबरों की मानें तो चार बोगियों में आग लग गई। इनमें तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गईं। गनीमत यह रही कि घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन विशाखापत्तनम के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकी थी। इसी बीच गाड़ी बी7 से धुआं निकलने लगा। यह देख इस बस के यात्री शोर मचाते हुए बाहर भागे। इसी बीच बस से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग फैल गई और बी6 कोच को भी अपनी चपेट में ले लिया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन सुबह साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन को 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होना था। इसी बीच ट्रेन की कार बी7 से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग पास की दूसरी कार बी6 तक पहुंच गई।

बचाव दल के मुताबिक, दमकलकर्मियों की सावधानी से एक गंभीर हादसा टल गया। यहां दमकलकर्मियों के पहुंचते ही आग बुझाने की बजाय सबसे पहले उसे फैलने से रोकने की कोशिश की गई। जब आग रुकी तो धीरे-धीरे उस पर काबू पा लिया गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझ गई।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV