Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की ज़िम्मेदारी

AP Dhillon Firing : कनाडा के वैंकूवर में मशहूर गायक AP Dhillon (एपी ढिल्लों) के घर के सामने भारी गोलीबारी हुई है। AP Dhillon (एपी ढिल्लों) का घर विक्टोरिया आइलैंड में मौजूद है। फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गई है, जिसकी जांच सुरक्षा एजेंसियां ​​कर रही हैं। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने ली है। ऐसी ही एक घटना सलमान खान के घर के सामने भी घटी।

फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए गैंग लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि 1 सितंबर की रात हमने कनाडा में दो जगहों पर शूटिंग की, जिनमें से एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लौरेश बिश्नोई ग्रुप)लेता हूं । पोस्ट में AP Dhillon (एपी ढिल्लों) को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि आप अंडरवर्ल्ड की जिंदगी की नकल करते हैं। हम वास्तव में वही जीवन जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की तरह मरोगे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV