Good News : National Medical Commition के मुताबिक अब देश के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के 50% सीट की फीस सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर होगी।
मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक Good News खुशखबरी है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल स्टूडेंट्स के हक में एक बड़ा फैसला लिया है। न National Medical Commition के मुताबिक अब देश के सभी Private Medical कॉलेज के 50% सीट की फीस सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के द्वारा मेडिकल स्टूडेंट्स से वसूले जा रहे करोड़ों रुपए पर लगाम लगाने के लिए (NMC) ने यह निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि, देश के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 50% सीट की फीस सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस के बराबर होगी। इन सीटों पर (NEET) नीट की परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही बाकी बचे 50% सीट की फीस संबंधित राज्य की रेगुलर अथॉरिटी के द्वारा तय की जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने निर्णय में यह भी कहा है, कि किसी भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा।Good News
सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में अपना फ्यूचर बना रहे छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जिससे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूलने की प्रक्रिया पर लगाम लगाई जा सके। और जो छात्र पढ़ाई में होनहार होने के बावजूद फीस का खर्च ना उठा पाने के कारण मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते, उन्हें अच्छी शिक्षा से वंचित ना होना पड़े। सरकार के इस फैसले से छात्रों में खुशी का माहौल है।