Interview Question : प्रतियोगी परीक्षाओं में General Knowledge बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। General Knowledge Section किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मददगार साबित होता है। Current Affairs ही नहीं, Science, Geography, Economics आदि भी General Knowledge का हिस्सा हैं। जिन उम्मीदवारों का General Knowledge मजबूत है उन्हें अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अधिक अंक मिलते हैं। इस आर्टिकल में दिए गए प्रश्नों के माध्यम से उम्मीदवार अपनी सामान्य ज्ञान की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
Question – 1 : विश्व का सबसे पुराना रंग कौन सा है ?
(A) चमकीला गुलाबी
(B) लाल
(C) सफेद
(D) काला
Answer – (A) चमकीला गुलाबी
Question – 2 : ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) एडम स्मिथ
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्शल
(D) केन्स
Answer – (A) एडम स्मिथ
Question – 3 : उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) आर्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अवध प्रांत
Answer – (A) संयुक्त प्रांत
Question – 4 : देश की सबसे लंबी नदी का दर्जा किसे प्राप्त है?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
Answer – (A) गंगा
Question – 5 : किस देश में कोई बच्चा पैदा नहीं होता है?
(A) फ्रांस
(B) तुवालु
(C) वैटिकन सिटी
(D) मॉरिटानिया
Answer – (C) वैटिकन सिटी
Question – 6 : देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरुणा आसफ अली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (A) इंदिरा गांधी
Question – 7 : रश्मिरथी ग्रन्थ के लेखक कौन हैं ?
(A) महावीर प्रसाद
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (B) रामधारी सिंह दिनकर
Question – 8 : यूरोप का खेल का मैदान किस देश को कहा जाता है ?
(A) हॉलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) इटली
Answer – (C) स्विट्जरलैंड
Question – 9 : बरमूडा त्रिभुज क्षेत्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक
(B) भारतीय
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक
Answer – (A) अटलांटिक
Question – 10 : निम्नलिखित में से किस देश को बिजली का देश कहा जाता है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) मंगोलिया
(D) थाईलैंड
Answer – (B) भूटान