Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Interview Question : ऐसे शब्द जो हम देखते तो हैं पर पढ़ते नहीं ?

Interview Question : आमतौर पर देखा जा रहा है की UPSC परीक्षा पास करने और IAS अधिकारी बनने का सपना लाखों उम्मीदवार देखते हैं। इनमें से कई उम्मीदवार UPSC द्वारा आयोजित Pre और Mains Exam को पास कर लेते हैं, लेकिन कई बार Interview के दौरान पूछे गए सवाल उम्मीदवारों के रास्ते में रुकावट आ जाते हैं। ऐसे ही अन्य सरकारी नौकरियों की परीक्षा में उम्मीदवारों के IQ Level और General Knowledge का परीक्षण करने के लिए विभिन्न प्रकार के Question पूछे जाते हैं।

लेकिन कई बार उम्मीदवार इन Question का जवाब नहीं दे पाते हैं, जिससे Interview Level पर पहुंचने के बाद भी उम्मीदवार को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Question लेकर आए हैं जो सरकारी नौकरियों की परीक्षा के Interview में पूछे जा सकते हैं।

Question – ऐसी कौन सी चीज है जो बिना जले डूबती नहीं है?
Answer – बर्फ।

Question – किस जानवर के सिर में दिल होता है ?
Answer – समुद्री केकड़ा।

Question – वह कौन सी चीज है जो दिन रात चलती रहती है ?
Answer – नदी।

Question – ऐसा कौन सा दुकानदार है जो हमसे सामान भी लेता है और उसका भी हमें भुगतान करना पड़ता है ?
Answer – नाई।

Question – ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती ?
Answer- सड़क।

Question – सोते समय गिरना और उठने पर उठना क्या कहलाता है ?
Answer – पलकें।

Question – पानी पीने से कौन सी चीजें मर जाती हैं ?
Answer – प्यास।

Question – ऐसे शब्द जो हम देखते तो हैं पर पढ़ते नहीं ?
Answer – नहीं।

Question – सबसे बड़ा फल किस पेड़ का होता है ?
Answer – कटहल।

Question – वह क्या है जिसे सिर्फ उसका मालिक ही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है ?
Answer – नींद में सपने आना।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV