Gold Necklace Design : कुछ ही दिनों बाद दिवाली का पावन त्यौहार आने वाला है। महिलाएं अक्सर फेस्टिवल पर अपने लुक के साथ कुछ हटकर करना चाहती है जिससे वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। ऐसे में महिलायें हमेशा गहनों की तरफ जाती है क्योंकी महिलाओं को आभूषण पहनना बहुत पसंद होता है। आप भी इस दिवाली नेकलेस के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन चाहती है तो हमारे द्वारा दिखाए गए इन डिज़ाइन्स को ट्राई कर सकती है, तो चलिए आज हम आपको नेकलेस के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाते है।
फूल सोने का हार (Floral Necklace Design)
विभिन्न फूलों से सजा यह फूलों वाला सोने का हार कुंदन और हीरों से जड़ा हुआ है। यह छोटी लंबाई का सोने का हार डिजाइन पेंडेंट थोड़ा लंबा रखा जाता है। जिससे इसकी चमक कम दूरी से भी आसानी से देखी जा सकती है।
मल्टी-लेयर गोल्ड नेकलेस (Multi Layer Gold Necklace)
डीप ब्लाउज नेकलाइन हो या सूट के फ्रंट में बड़ा नेक, इस तरह का हैवी मल्टी लेयर गोल्ड नेकलेस डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। कारीगरों द्वारा बनाए गए इस नेकलेस का डिजाइन किसी को भी इसे देखने पर मजबूर कर देगा।
चौकोर पेंडेंट गोल्ड नेकलेस (Square Pendant Gold Necklace)
चौकोर पेंडेंट सोने के हार सेट का एक और बेहतरीन डिज़ाइन है। लेकिन इसमें नेकलेस को लंबे की बजाय छोटा रखा गया है। नेकलेस के लॉकेट डिजाइन के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी इस सेट का हिस्सा हैं।