Tech

iPhone 13 Pro को 31,000 रुपये सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, देखें फीचर्स

iPhone 13 Pro : iPhone 13 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप नया आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के पास एक दमदार ऑफर है। यहां आप महंगे आईफोन को कम कीमत में अपना बना सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट iPhone 13 Pro पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Price

iPhone 13 Pro के ऑफर्स की बात करें तो 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,29,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो सिटी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट यानी 1,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,28,400 रुपये हो सकती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी प्रदान करता है।

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Exchange Offer

Exchange Offer की बात करें तो पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर कीमत में 30,000 रुपये तक की कमी की जा सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 98,400 रुपये हो जाएगी। लेकिन ध्यान दें कि इस ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज पर पेश किए जाने वाले फोन की मौजूदा स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है।

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Specification

iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1170 x 2532 PX और आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह iPhone Hexa Core Apple A15 Bionic (5 एनएम) के साथ आता है। यह आईफोन OS 15.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस iPhone में f/1.5 अपर्चर वाला 12-MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.8 अपर्चर वाला 12-MP का सेकेंडरी कैमरा और f/1.8 अपर्चर वाला 12-MP का तीसरा कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो इस आईफोन में 3095mAh की बैटरी है।

Google News
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!