हिन्दी न्यूज

iPhone 14 बेहद कम कीमत मे खरीदने का सुनहरा मौका, देखे कीमत

iPhone 14 : अगर आप iPhone Lovers हैं और Cheap iPhone खरीदने का Plan कर रहे हैं तो आपके लिए एक Good News है। iPhone की Latest Series iPhone 14 Series के Base Variant Phone Apple iPhone 14 पर शानदार Discount मिल रहा है। Chroma और Victory की बिक्री पर Leading E-Commerce Platform Amazon और Flipkart के अलावा iPhone 14 को भारी Discount के साथ खरीदा जा सकता है।

iPhone 14

iPhone 14 – Amazon & Flipkart Discount Offer

iPhone 14 के Base Variant की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन फोन Amazon पर 71,999 रुपये के Discount के साथ लिस्ट है। वहीं ग्राहकों को HDFC Bank के Credit Card और Debit Card पर Excessive 4000 रुपये का Instant Discount मिलेगा, जिसे घटाकर 66,999 रुपये कर दिया गया है। ग्राहक अपने Old Smartphone को Exchange कर 22,688 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Flipkart पर Apple iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन Device की New Price घटकर 69,999 रुपये हो गई है। ग्राहक अपने Old Smartphone को Exchange कर 29,250 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Flipkart HDFC Bank Credit और Debit Card पर Excessive 4000 रुपये की तत्काल Discount भी दे रहा है, जिससे कीमत घटकर 65,999 रुपये हो गई है। इसके साथ ही Other Color Variants में iPhone 14 67,999 रुपये में उपलब्ध है।

iPhone 14

iPhone 14 – Chroma & Victory & Apple Store

Chroma Retail Stores पर iPhone 71,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं फोन पर HDFC Bank के Credit Card और Debit Card पर 4000 रुपये का Extra Discount भी Offer किया जा रहा है। यानी iPhone 14 को 67,999 रुपये के Discount पर खरीदा जा सकता है। 79,900 रुपये की कीमत वाला iPhone 14 Victory Sales पर 70,900 रुपये में मिल रहा है। अगर ग्राहक अपने HDFC Bank के Credit Card और Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो कीमत में 66,900 रुपये तक की कमी की जा सकती है। Apple Store पर iPhone की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं HDFC Bank के Credit Card और Debit Card से खरीदारी करने पर Consumer को 4000 रुपये की Extra Discount मिलेगी। यानी iPhone 14 को Discount के साथ 74,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone 14 को 40 हजार से कम खरीदने का सुनहरा मौका

iPhone 14 Specifications

iPhone 14 में 6.1 इंच का Display है, इसके साथ ही फोन में A15 Bionic Chipset और 512GB तक Storage है। इस फोन में Dual Rear Camera है जिसमें 12 Megapixels का Primary Lens है। Second Lens भी 12 Megapixels का है। आगे की तरफ 12 Megapixels का Camera भी है। Camera में HDR Video के साथ 4K Recording और Dolby Vision के लिए सपोर्ट है।

iPhone 14 Launch Date: Apple सितंबर मे करेगा बड़ा धमाका, iPhone 14 के साथ कई नए प्रॉडक्ट होंगे लॉंच !

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button