Tech

Samsung Galaxy S23 Ultra को आधी कीमत में लेने का सुनहरा मौका, देखें ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra : आज अगर iPhone 14 Series को कोई Smartphone टक्कर देता है तो वह Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone है। यह S-Pen support वाला Samsung का सबसे premium smartphone है। लेकिन इस Smartphone की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है। ऐसे में सभी ग्राहक इस Smartphone को नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन Galaxy S23 Ultra को अब तक का सबसे बेहतरीन Offer दिया जा रहा है, जहां से इस Smartphone को 83,000 रुपये के discounted offer में एकमुश्त खरीदा जा सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन की कीमत आधी हो जाती है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Price Offer

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत 1,49,9999 रुपये है। लेकिन Flipkart ने फोन को 16% की Discount के बाद 1,24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। यानी फोन को Flipkart पर 25,000 रुपये में सेल के लिए पेश किया गया है। वही फोन खरीदने पर 40,000 रुपये का Direct Exchange Offer दिया जा रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Models पर 10,000 रुपये का Additional Discount Offer दिया जा रहा है। इस प्रकार कुल 50 हजार रुपये का Discount Offer उपलब्ध है। ऐसे में कुल Discount 77 हजार रुपये है। उसी HDFC Bank के Discount Offer पर 8000 की Discount, उसके बाद कुल Discount 83 हजार रुपये है। ऐसे में आप 1.50 लाख रुपये का Smartphone 83 हजार रुपये के Discount पर खरीद सकते हैं, जो इसकी कीमत का आधा है। इसी फोन को 13,889 रुपये की Monthly EMI Option पर खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone 12GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है। इस फोन में 6.8 इंच का Quad Display है। Samsung Galaxy S23 Ultra फोन में 200MP का कैमरा मिलता है। एक 12MP और दो 10MP के कैमरे भी उपलब्ध हैं। इसके Front में 12MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000 mAH की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset है।

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!