Travel

मात्र 15300 रुपये में हरिद्वार, मथुरा और अमृतसर से वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा मौका

Tour Package : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के पैकेज लाता रहता है। जिससे आप बिना किसी चिंता के आसानी से यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि इसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की है। अगर आप अपने बुजुर्ग माता-पिता को मंदिर ले जाना चाहते हैं तो रेलवे द्वारा लाए गए इस विशेष पैकेज में आप हरिद्वार, मथुरा और अमृतसर से वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। आपको बस अपने माता-पिता के लिए टिकट बुक करना है, उसके बाद रहना, खाना और घूमना सारा व्यवस्था रेलवे करती है।

टूर पैकेज से इन जगहों पर घुमने का मिलेगा मौका

  • हरिद्वार, ऋषिकेश में हर की पौड़ी और गंगा आरती देखने को मिलेगा।
  • अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और अटारी वाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा।
  • कटरा में होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन।
  • मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन देखने का मौका मिलेगा।

यात्रा पैकेज प्लान क्या है ?

टिकट क्लास

टिकट चार्ज

इकोनॉमी क्लास यानी स्लीपर क्लास15300 रुपये
कंफर्ट क्लास यानी 3 AC क्लास27200 रुपये
डीलक्स क्लास यानी 2nd AC क्लास32900 रुपये

यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आपको बताना चाहते हैं की यहां आपको डबल और ट्रिपल शेयरिंग में नॉन-एसी होटल में रुकने का विकल्प दिया जाता है। आप इस ट्रैवल प्लान से 8 रात और 9 दिन की यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा 28 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। आप पुणे, लोनावला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और बड़ौदा से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!