
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan On Google) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यूं तो ये फिल्म रिलीज़ होने के पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई थी, लेकिन जब से ये फिल्म रिलीज हुई है, हर तरफ बस इसका ही खुमार छाया हुआ है। दर्शकों के साथ-साथ अब Google पर भी जवान (Jawan On Google) का जश्न छाया हुआ है।
Google मना रहा जवान (Jawan On Google) का जश्न
शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचा ही रही है, अब इस फिल्म ने गूगल (Google) को भी अपने कब्जे में ले लिया है। गूगल इंडिया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan On Google) का जश्न मना रहा है और किंग खान के फैंस को एक खास सरप्राइज दे रहा है।
दरअसल गूगल सर्च इंजन ने ‘जवान ‘फिल्म के रिलीज होने के बाद एक फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इस फिल्टर की वजह से जब आप गूगल पर इंग्लिश में ‘जवान’ अथवा ‘एसआरके’ सर्च करेंगे तो नीचे एक ‘वॉकी टॉकी’ बना हुआ दिखाई देगा। इस वॉकी टॉकी पर क्लिक करते ही शाहरुख खान की आवाज सुनाई देगी और स्क्रीन पर फिल्म जवान (Jawan On Google)के पोस्टर पर लगी पट्टी की तरह ही पट्टी पूरे स्क्रीन पर बनते दिखाई देगी।