Green Blouse Design : आइए आज आपको कुछ हरे रंग का आकर्षक जादू दिखाते हैं। हरे रंग का यह ब्लाउज कलेक्शन इतना आकर्षक है कि आपको यह किसी जादुई से कम नहीं लगेगा। और जैसा कि हमने वादा किया था, इन 3 ब्लाउज डिजाइन में से कम से कम 2 आपको जरूर पसंद आएंगे। शायद आपको ये तीनों ही पसंद आएंगे। इन्हें आप अपनी हरी, पीली, लाल और गुलाबी साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। तो चलिए देखें ये शानदार ब्लाउज कलेक्शन।
Green Embroidered Dupion Silk Blouse
जब आप इस खूबसूरत हरे रंग की कढ़ाई वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनेंगी, तो यह उस साड़ी में जान डाल देगा। इस तरह के वी-नेकलाइन ब्लाउज सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी आकर्षक लगते हैं।
Embroidered Green Blouse
शानदार फ्लोरल कट डिजाइन वाला यह ब्लाउज बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसमें सामने की तरफ सामान्य गोल नेकलाइन है और पीछे की तरफ बेहद खूबसूरत फ्लोरल कट डिजाइन है। इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। आप इसे लहंगे के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं।
Mirror Work Green Embroidered Blouse
काफी समय से हमने आपको कोई खूबसूरत मिरर वर्क ब्लाउज नहीं दिखाया है। तो चलिए आज इस कमी को पूरा करते हैं। इसे सिंपल साड़ी के साथ पहनें। यह मिरर वर्क ब्लाउज जितना आकर्षक है उतना ही डिजाइनर भी। इसे आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।
फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- जुड़ी जानकारी के लिए हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m