Fashion

Green Saree Collection : हर किसी को पसंद आती है ऐसी खूबसूरत ग्रीन साड़ियां, देखें डिजाइन

Green Saree Collection : शांति, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक हरा रंग देखकर मन भी पूरी तरह हरा हो जाता है। शुभ अवसरों पर या धार्मिक सेवाओं के दौरान हरे रंग को अधिक महत्व दिया जाता है। जो व्यक्ति इस रंग को पहनता है उसके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। कई महिलाएं इसे समृद्धि और सुहाग का प्रतीक भी मानती हैं। और आज हम आपके लिए इस शुभ रंग के 3 आकर्षक डिजाइन लेकर आए हैं। साड़ी के ये अलग-अलग डिजाइन आपका दिल खुश कर देंगे।

Dark Green Colour Saree

Green Saree Collection : हर किसी को पसंद आती है ऐसी खूबसूरत ग्रीन साड़ियां, देखें डिजाइन

इस ग्रीन साड़ी की खूबसूरती इसका मल्टीकलर बॉर्डर बढ़ा रहा है। अगर आप उन महिलाओ में से है जिन्हें ज्यादा वजह वाली साड़ियां पहनना नही पसदं तों आप एस बॉर्डर वर्क वाली चुन सकती है। ये वजन में हल्की होती है और दिखने बहुत खूबसूरत होती है।

Buy Bottle Green Shimmer Saree

Green Saree Collection : हर किसी को पसंद आती है ऐसी खूबसूरत ग्रीन साड़ियां, देखें डिजाइन

ये बोतल ग्रीन शिमर साड़ी है जिस पर बहुत ही खूबसूरत मिरर वर्क भी किया गया है। इस ग्रीन साड़ी का ब्लाउज इसी की तरह डिज़ाइनर और खूबसूरत है। अगर आप कहीं पार्टी में जाने की तयारी कर रही है आपको ऐसी साड़ी जरुर लेनी चाहिए। शिमर साड़ियाँ पार्टी वियर के लिए बेस्ट चोइस होती है।

Pine Green Silk Saree

Green Saree Collection : हर किसी को पसंद आती है ऐसी खूबसूरत ग्रीन साड़ियां, देखें डिजाइन

पाइन ग्रीन साड़ी विशेष रूप से पार्टी वियर के लिए ही बनाई गई है। आप इस साड़ी को पहनकर जिस भी पार्टी में जाएँगी हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आपको अपनी साड़ी कलेक्शन एक ऐसी खूबसूरत ग्रीन साड़ी जरुर शामिल करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!