Singrauli News : शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सरई मुख्यालय से कुछ दूरी पर घोघरा रोड पर हाईवा चालक ने एक राहगीर को कुचल दिया। इस हादसे में युवक का सिर का चिथडा निकल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वे शव की पहचान करने में जुट गये। मृतक युवक राजक मल जायसवाल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शव परीक्षण कक्ष का ताला तोड़ दिया और शव को थाने के सामने रखकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बेहद तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।
अपडेट जारी…