Fashion

Haldi Function Outfit : इन डिजाइनर येलो कलर आउटफिट से अपनी हल्दी सेरेमनी को बनाएं बेहद खास, देखें डिजाइन

Haldi Function Outfit : मेहंदी की तरह ही हल्दी का फंक्शन भी खास होता है. क्योंकि हल्दी की क्रिया के बिना दुल्हन के चेहरे पर चमक नहीं आती। इसलिए शादी से शुरू होने वाला समारोह पीला है। जहां दुल्हन ने पीले रंग की पोशाक और हाथों में फूल पहने हुए हैं। सभी की निगाहें उनके कपड़ों पर हैं. अगर आप अपने हॉल फंक्शन में पीली ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इन ऑप्शन्स को ट्राई कर सकती हैं।

Yellow Sequin Lehenga

Haldi Function Outfit : इन डिजाइनर येलो कलर आउटफिट से अपनी हल्दी सेरेमनी को बनाएं बेहद खास, देखें डिजाइन

आपको कई तरह के लहंगे मिल जाएंगे. लेकिन इस बार थ्रेड या प्रिंटेड वर्क की जगह सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा पहनें। यह लहंगा भारी लेकिन हल्का दिखता है। इसे आप अपने हल्दी फंक्शन में पहन सकती हैं। आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। जैसे हरा और लाल, हरा और पीला. आपको इन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुनना होगा और अपने खास दिन पर पहनना होगा।

Yellow Sharara Suit for Women

Haldi Function Outfit : इन डिजाइनर येलो कलर आउटफिट से अपनी हल्दी सेरेमनी को बनाएं बेहद खास, देखें डिजाइन

सूट पहनने में जितना आरामदायक होता है उतना ही अच्छा दिखने में भी। इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आप अपने  हल्दी फंक्शन में गोटा पट्टी वर्क वाला शरारा सूट पहन सकती हैं। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप खूबसूरत नेकलेस पहन सकती हैं। इससे आपकी हल्दी समारोह और भी परफेक्ट लगेगी और आप सबसे खूबसूरत दिखेंगी।

Yellow Floral Print Saree

Haldi Function Outfit : इन डिजाइनर येलो कलर आउटफिट से अपनी हल्दी सेरेमनी को बनाएं बेहद खास, देखें डिजाइन

कई लड़कियां अपनी शादी समारोहों के लिए भी साड़ियां खरीदती हैं। आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं। आपको कई विकल्प मिलेंगे. हालांकि, हल्दी थीम के साथ फ्लोरल प्रिंट अच्छे लगेंगे। तो इसे पहना जा सकता है। इसके साथ आप फ्लोरल ज्वेलरी या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!