Fashion

Handloom Saree Collection : हैंडलूम साड़ियां आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे, देखे कलेक्शन

इस करवाचौथ ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए ट्राई कीजिये हैंडलूम साड़ियाँ

Handloom Saree Collection : आजकल हैंडलूम साड़िया बहुत चलन में है। हैंडलूम साड़ियों को बनाने में केवल आरामदायक कपड़े का उपयोग किया जाता है। इसी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैंडलूम साड़ियां पहनना पसंद करती हैं और उनकी वजह से आम महिलाएं भी हैंडलूम साड़ियां खरीदने लगी हैं। ऐसे में करवा चौथ का त्योहार आने वाला है. इस दिन महिलाएं सजना-संवरना बहुत पसंद करती हैं। कांजीवरम, चंदेरी, पटोला, जामदानी, कुनबी और भागलपुरी जैसी कई हैंडलूम साड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं। जिन्हें आप करवा चौथ के दिन पहन सकती हैं। आज हम आपको कुछ हैंडलूम साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं।

ब्लू हैंडलूम साड़ी (Blue Handloom Saree)

Handloom Saree Collection : हैंडलूम साड़ियां आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे, देखे कलेक्शन

नीली हैंडलूम साड़ी को कलमकारी जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। यह लुक आपको बेहद खूबसूरत दिखाएगा। इस आउटफिट के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

पर्पल कलर सिल्क साड़ी (Purple Color Silk Saree)

Handloom Saree Collection : हैंडलूम साड़ियां आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे, देखे कलेक्शन

बैंगनी रंग की यह सिल्क साड़ी और हरे रंग का फुल स्लीव ब्लाउज भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है, जिस पर सोने के धागे से कढ़ाई की गई है। इसके अलावा आप अपने बालों को बांध कर गाजर भी लगा सकती हैं, जिससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।

फुशिया पिंक बनारसी साड़ी (Fushiya Pink Banarasi Saree)

Handloom Saree Collection : हैंडलूम साड़ियां आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे, देखे कलेक्शन

फ्यूशिया पिंक बनारसी साड़ी और ऑलिव ग्रीन फ्लावर स्लीव्स ब्लाउज में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक करवा चौथ के लिए परफेक्ट चॉइस है। उन्होंने अपने लुक को स्टोन स्टडेड ज्वेलरी और ट्रेडिशनल ईयररिंग्स से पूरा किया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने बालों पर ब्राइट मेकअप लगाया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!