
Happy Birthday Big B : अमताभ बच्चन फिल इंडस्ट्री का ऐसा नाम जिनका परिचय बताना चिराग को रौशनी दिलाने जैसा होगा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं। लेकिन आज भी Big B के दमदार आवाज,आइकॉनिक डायलॉग के लोग कायल हैं। Also Read –Big B – 12 फ्लॉप फिल्म के बाद बने बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन !
हालांकि सदी के महानायक Big B के शानदार डायलॉग को किसी सूची में समेटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।फिर भी उनके 5 आइकॉनिक डायलॉग आपके लिए यहां प्रस्तुत है।
Happy Birthday Big B
आइकॉनिक डायलॉग – डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है.लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिल है।
फिल्म – डॉन
Happy Birthday Big B
आइकॉनिक डायलॉग -रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह।
फिल्म – शहंशाह
Happy Birthday Big B
आइकॉनिक डायलॉग – मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता ।
फिल्म – दीवार
Happy Birthday Big B
आइकॉनिक डायलॉग – हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है।
फिल्म – कालिया
Happy Birthday Big B
आइकॉनिक डायलॉग – मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी हो वरना ना हो !
फिल्म – शराबी