मध्यप्रदेशहिन्दी न्यूज

Happy Birthday Shivraj Singh Chauhan : सीएम 64वें जन्मदिन पर बहनों को देंगे बड़ा तोहफा, जाने क्या?

Happy Birthday Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसकी खुशी में उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही है। उनका जन्म सीहोर जिले के जैत गांव में एक किसान प्रेम सिंह चौहान के घर 5 मार्च 1959 को हुआ था। जिनके अन्दर बचपन से ही नेतृत्व के गुण झलक रहे थे। वो मजदूरों के हल के लिए अपने पिता से ही भिड़ जाया करते थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर प्रदेश की बहना को बड़ी सौगात के रूप में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’  (Chief Minister Ladli Bahna Yojana-2023) का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस योजना से प्रदेश की सभी बहनों को 1000 रूपये महीने का मिलेगा।

मध्‍य प्रदेश सरकार 5 साल में 61890 करोड़ रुपये करेगी खर्च

राज्य सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर आने वाले 5 साल में 61 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च करेगी। राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये का व्यवस्था किया है। पहले साल योजना पर 10 हजार 166 करोड़ रुपये खर्च होगा, जिसमें महिला सम्मेलन और प्रचार प्रसार की राशि भी शामिल है। इस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे और दूसरे साल में प्रचार-प्रसार, सम्मेलनों पर कोई राशि खर्च नहीं होगी, लेकिन महिलाओं की संख्या बढ़ने पर राशि बढ़ जाएगी। विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक साल साढ़े तीन लाख महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।

शिवराज सिंह चौहान का क्या है सियासी सफर..

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2005 से ही मध्यप्रदेश की सत्ता संभाल रहे हैं। लेकिन उन्हें  2018 में सरकार से हटना पड़ा था उसके बाद वो 15 महीने के ब्रेक के बाद वो फिर सत्ता में वापिस आ गए। सीएम शिवराज 13 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे। शिवराज सिंह 1975 में पहली बार वो मॉडल स्कूल में संघ अध्यक्ष बनें उसके बाद 1977-78 में वो एबीवीपी में संगठन मंत्री बने। शिवराज सिंह चौहान 5 बार सांसद रह चुके हैं। वहीं बुधनी से पांच बार विधायक भी बने हैं। 2003 में वो दिग्विजय सिंह के खिलाफ राघौगढ़ से चुनाव लड़े, लेकिन वो हार गए। ये उनकी राजनीतिक जीवन की पहली हार थी।

Join WhatsApp Group

शिवराज की क्या है स्कूली दौर…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्कूल टीचर केसी जैन के अनुसार, टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल के दिनों में शिवराज काफी शरारती थे, लेकिन इसी के साथ वो बच्चों और शिक्षकों के बीच लोकप्रिय भी थे। वह हर गलत बात का खुलकर विरोध करते थे। इसीलिए छात्र संघ चुनाव में सभी छात्रों ने शिवराज का नाम आगे बढ़ाया था और उन्हें टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्र संघ अध्यक्ष बनाकर पहला चुनाव जिताया था।

यह भी पढ़े : Ladli Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से होगा शुरू, कैसे करें आवेदन

उन्होंने यह भी बताया कि जब शिवराज सिंह चौहान स्कूल में थे, तो उन दिनों स्कूल की तरफ से गोवा की एक ट्रिप प्लान की गई। जिसमें सभी बच्चों के साथ शिवराज भी सामिल थे। गोवा से लौटते समय सूनसान रास्ते में सभी बच्चे काफी शरारत कर रहे थे। सुनसान इलाका होने से सभी को शांति कराया जा रहा था। उस समय जब वो नहीं माने तो उनके टीचर ने पहले शिवराज को डांटा और फिर तीन चांटे भी जड़े। लेकिन वो मार खाने के बाद भी नाराज नहीं हुए और ट्रिप के दौरान जब गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया तो सभी लोग घबरा गए, तो  उस समय सबसे पहले शिवराज ने ही निडरता दिखाते हुए पूरे ग्रुप की जान बचाई।

 

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!