हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे के बंधन में बंधे हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक

इन दिनों एक ही कपल के शादी करने की चर्चा चल रही है। हम बात कर रहे हैं टीम के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की। जो लोग मानते हैं कि शादी के एक-दो साल बाद ही पति-पत्नी के बीच का प्यार फीका पड़ जाता है, उन्हें इस कपल की तस्वीर जरूर देखनी चाहिए।
दूसरी बार शादी करने के बावजूद भी खुशी बहुत कुछ बता रही हैं। वैलेंटाइन डे पर क्रिश्चियन वेडिंग के बाद इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। इन तस्वीरों को हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों का दिल बहला दिया। कपल के रॉयल लुक को देखकर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं.
इस खास दिन के लिए हार्दिक और नताशा ने उदयपुर के उदय सागर लेक स्थित रैफल्स होटल को चुना. हार्दिक की दुल्हनिया नताशा रेड और गोल्ड कलर की ड्रेस में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. उनके चेहरे की चमक से पहचाना बहुत ही मुश्किल था कि वह एक बेटे की मां हैं.
सिर पर लाल दुपट्टा, भारी नेकपीस, हाथों में बड़े-बड़े झुमके और चूड़ियां नताशा ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया था। हार्दिक भी अपनी पत्नी के साथ शेरवानी मैच करते नजर आए। पहले दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, फिर हार्दिक ने नताशा की मांग पर सिंदूर भरकर शादी की रस्म पूरी की। खूब नाच-गाना होता है।
फिर दंपति ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात घड़ियां लीं। अग्नि के सामने सभी क्रियाएं नियमानुसार की जाती हैं। हार्दिक ने हाल ही में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- अभी और हमेशा के लिए। वहीं, 14 फरवरी को उन्होंने कैप्शन में लिखा- तीन साल पहले लिए गए प्रण को दोहराते हुए हमने प्यार के इस टापू में वैलेंटाइन डे मनाया. हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य हैं।
पंड्या ने दो धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी पत्नी नताशा से शादी कर लोगों का दिल जीत लिया। हार्दिक की शादी में खास मेहमान उनके बेटे थे, जो इस डेस्टिनेशन वेडिंग के गवाह बने, हार्दिक की शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स के साथ आकाश और श्लोका अंबानी भी पहुंचे.