Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

रीवा-सीधी, सिंगरौली समेत एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather News : मंगलवार को भी प्रदेश के सागर, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही दमोह, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल, बाणसागर बांध और श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रफ ग्वालियर और सीधी से होकर गुजर रहा है। इसका असर सोमवार को राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में देखा गया। मंगलवार को भी कुछ संभागों में इसका असर देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें सागर, रीवा, मऊगंज के साथ-साथ दमोह, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल, बाणसागर में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। बांध, श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

नीमच, धार मांडू, उज्जैन महाकालेश्वर, रायसेन सांची भीमबेटका, सीहोर के साथ ही मंदसौर गांधीसागर बांध, रतलाम धोलावद, इंदौर, देवास, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना है। विदिशा उदयगिरि, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, अनूपपुर, अमरकंटक, उमरिया बांधवगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर में सुबह। हल्की बारिश की भी संभावना है.

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV