Helmet is Mandatory in MP : सिंगरौली पुलिस ने 509 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर वसूले 1,31,250 रु

मध्य प्रदेश सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन पर हेलमेट को लेकर सिंगरौली पुलिस हुई सख्त।
दो पहिया के 509 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही
सिंगरौली में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पिछले 48 घण्टो में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंजीबद्ध
- थाना वैढ़न में 87 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 21750 रूपये,
- थाना विन्ध्यनगर द्वारा 41 प्रकरणों में 10250 रूपये,
- थाना नवानगर द्वारा 23 प्रकरणों में 7250 रूपये,
- थाना मोरवा द्वारा 17 प्रकरणों में 6750 रूपये,
- थाना बरगवाँ द्वारा 35 प्रकरणों में 8750 रूपये,
- थाना माड़ा द्वारा 20 प्रकरणों में 2000 रूपये,
- थाना जियावन द्वारा 50 प्रकरणों में 12500 रूपये,
- थाना सरई द्वारा 86 प्रकरणों में 21500 रूपये,
- थाना लंघाडोल द्वारा 16 प्रकरणों में 4000 रूपये,
- थाना चितरंगी द्वारा 12 प्रकरणों में 3000 रूपये,
- थाना गढ़वा द्वारा 40 प्रकरणों में 11500 रूपये
- और यातायात थाना द्वारा 82 प्रकरणों में 22000 रूपये का संमन शुल्क वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से की अपील
सिंगरौली पुलिस की सख्त कार्यवाही एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 02 पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
देखिए वीडियो
पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की जनता से अपील – हेलमेट लगाये सुरक्षित रहे@PHQ_Editorial @DGP_MP @IG_Rewa @CollectorSGL pic.twitter.com/ap5tl6kl2P
— SP SINGRAULI (@singrauli_sp) October 10, 2022