Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

अब चांदी 18700 और सोना 4686 रुपये सस्ता खरीदें !

परंतु बुधवार को सोने के भाव में स्थिरता और चांदी की भाव गिरावट दर्ज की, ऐसे में नवंबर के आखिरी सप्ताह और दिसंबर के पहले और आखिरी सप्ताह में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखे जा सके |

 

बृहस्पतिवार के दिन सोने के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखा | वही चांदी के भाव में 350 रुपए प्रति किलो दर से सस्ती हुई | सोने के भाव करीब 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61200 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक्री हो रही है

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 47,460 रुपये मैं बिक्री हो रही है | अगर लखनऊ में ही देखी जाए | सोने की कीमत तो प्रति 10 ग्राम 51,770 रुपये है. फिलहाल यहां बताए गए सोने या चांदी की कीमतों की यह संकेतिक है इसमें जीएसटी और अदर टेक्स्ट मिलाकर ही रेट बढ़ भी सकते हैं | गुरुवार के दिन चने के भाव में ₹350 की नरमी देखी गई इस तरह से ₹61200 प्रति किलो पर जाने का भाव बंद हुआ |

अभी तक सबसे महंगी सोना करीब 4600 और चांदी 18700 रुपये रहा है सस्ता

यहां देखा जाए तो शादियों के सीजन में सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिलता है | परंतु सोना प्यार अपने ऑलटाइम हाई रेट से 4686 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये कम भाव पर बिक रहा है | अगर देखा जाए पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्ड सबसे ऑलटाइम हाई रेट बिक रहा था | सोने का भाव 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चल रहा था

सोने की शुद्धता पहचान कैसे करें

अगर आप सोने से बनाया हुआ गाना या सोने का बिस्किट खरीदने जा रहे हैं तो आप सोने की शुद्धता परीक्षण कैसे करेंगे | Gold Price Update, इसके लिए आपको सरकार की ओर से बनाया गया मोबाइल है | का नाम है बीआईएस केयर ऐप इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद कर सकते हैं | इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सोने की शुद्धता के अलावा संबंधित समस्या का शिकायत भी कर सकते हैं

Categories Uncategorized Tags

Leave a Reply

Live TV