भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. देश के कई राज्यों में रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है।ऐसे में भारत का एक राज्य ऐसा है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। इस समय उस राज्य में एक भी संक्रमित नहीं है।
जी हां हम बात कर रहें हैं केंद्रशासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप की। लक्ष्यद्वीप देश का एक मात्र केंद्रशासित प्रदेश है, जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आ पाया है।
अब आपके ज़ेहन में सवाल उठ रहा होगा कि जब पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं तो लक्ष्यद्वीप इससे कैसे अछूता और सुरक्षित है।जानकारी के अनुसार वहां शुरुआती दिनों में ही पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
https://youtu.be/J0FF_W3SLHY
टोटका,दिखावा नहीं सावधानी से किया बचाव
इतना ही नहीं जब पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था,और लोग टोटका कर रहे थे,उस समय लक्ष्यद्वीप ने एक नया निमय बनाया। नए नियमानुसार सिर्फ़ लक्ष्यद्वीप के रहने वाले लोगों को ही वहां एंट्री दी गई। जिन लोगों को लक्ष्यद्वीप में एंट्री भी दी गई,उन्हें भी कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा। निगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें एंट्री मिली।
लगभग 4 महीने से देश इस महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है, लेकिन लक्ष्यद्वीप कोरोना से लगातार बचाव करता रहा और पूरी तरह बचा रहा। यहां लोगों ने टोटका,दिखावा के बजाय सावधानी बरती और इस वायरस से बचे रहें।